22 जनवरी को होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, तस्वीरों में देखिए कितना हुआ मंदिर का काम
इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि मंदिर निर्माण का कितना काम पूरा हो गया है। राम मंदिर तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट होगी। राम मंदिर का फर्स्ट फ्लोर 70 फीसदी तैयार हो चुका है।
अयोध्या (उत्तराखंड पोस्ट) अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से जारी है। 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुक्रवार को राममंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें जारी की हैं।
इन तस्वीरों से पता चल रहा है कि मंदिर निर्माण का कितना काम पूरा हो गया है। राम मंदिर तीन मंजिला होगा और इसकी ऊंचाई 162 फीट होगी। राम मंदिर का फर्स्ट फ्लोर 70 फीसदी तैयार हो चुका है।
Shri Ram Janmabhoomi Mandir first floor - Construction Progress.
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 15, 2023
श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रथम तल - निर्माण की वर्तमान स्थिति pic.twitter.com/iYqveMeUcZ
मंदिर के गर्भगृह में एक चबूतरा बनाया जाएगा। इसी चबूतरे पर रामलला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। रामलला की ये मूर्ति 51 इंच की होगी।
मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार 'सिंह द्वार' होगा। राम मंदिर में कुल 392 पिलर होंगे। गर्भगृह में 160 और ऊपरी तल में 132 खंभे होंगे। मंदिर में 12 द्वार होंगे, इन्हें सागौन की लकड़ी से बनाया जा रहा है।
मंदिर परिसर में राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर बनाए जा रहे हैं। सिंह द्वार से राम मंदिर में प्रवेश करने से पहले पूर्वी दिशा में एक मुख्य द्वार होगा, जहां से श्रद्धालु परिसर में आएंगे।
पूरा राम मंदिर ढाई एकड़ में बना हुआ है लेकिन अगर इसमें 'परिक्रमा पथ' भी जोड़ लिया जाए तो ये पूरा परिसर आठ एकड़ का हो जाता है। राम मंदिर परिसर बनने में 1,700 से 1,800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद जब राम मंदिर को आम लोगों के लिए खोला जाएगा तो हर दिन डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है इसलिए रामलला के दर्शन के लिए हर श्रद्धालु को 15 से 20 सेकंड का समय ही मिलेगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे