IPL Final - पंजाब किंग्स को हराकर RCB ने पहली बार जीती ट्रॉफी, 17 साल बाद बनी IPL चैम्पियन

नई दिल्ली ( उत्तराखंड पोस्ट ) इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा फाइनल मैच आरसीबी ने 6 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी 17 साल बाद आईपीएल की चैंपियन बन गई है
आईपीएल के 18वें सीजन का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी ने छह रनों से मैच जीतकर अपना पहला खिताब अपने नाम कर लिया।
खिताब जीतने के बाद आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भावुक हो गए उसकी आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। जीत के बाद कोहली ने सबसे पहले अपने साथियों को गले लगाया और जीत का जश्न मनाया.
इस मैच में वाइफ अनुष्का भी मौजूद थीं. मैच खत्म होने के बाद RCB की जीत पर अनुष्का खुशी से उछल पड़ी जब वे मैदान पर आईं तो कोहली उन्हें गलाकर रो पड़े. ये मूमेंट उनके फैंस को भी इमोशनल कर गया और अब उनके ये पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे