बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर, शिक्षा मंत्री ने की बहुत बड़ी घोषणा

  1. Home
  2. Country

बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर, शिक्षा मंत्री ने की बहुत बड़ी घोषणा

बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए राहत भरी खबर, शिक्षा मंत्री ने की बहुत बड़ी घोषणा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले ही साफ कर चुके है कि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। इस बीच बड़ी खबर मिली है। यह खबर के लिए राहत देने वाली है। 


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय शिक्षा मंत्री पहले ही साफ कर चुके है कि 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी। इस बीच बड़ी खबर मिली है। यह खबर बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए राहत देने वाली है। 


दरअसल, इस बार बोर्ट की परीक्षा जनवरी और फरवरी में नही होंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। निशंक ने कहा कि जनवरी और फरवरी में किसी बोर्ड की परीक्षा नहीं होगी। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला बाद में किया जाएगा।

देशभर के शिक्षकों के साथ सीधा संवाद करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की। निशंक पहले भी कह चुके हैं कि स्‍टूडेंट्स को बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्‍त समय दिया जाएगा। उन्‍होंने 10 दिसंबर को कहा था कि परीक्षाएं मार्च में ही आयोजित कराने की कोई अनिवार्यता नहीं है। अभिभावकों ने बोर्ड की परीक्षाएं मई महीने के दौरान कराने की मांग की है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे