सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला, चाकू से 6 बार किया वार

  1. Home
  2. Country

सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला, चाकू से 6 बार किया वार

saif ali


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में एक अज्ञात शख्स ने अभिनेता के मुंबई स्थित घर पर घुसकर देर रात धारदार हथियार से हमला किया है। सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है। 

 

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी सैफ अली खान का लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सैफ अली खान की सर्जरी हो रही है। डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है

 

जानकारी के मुताबिक यह घटना गुरुवार रात करीब 2:30 बजे हुई, जब  चोर घर में घुसा तो उसे घर में काम करने वाली एक केयरटेकर ने देख लिया, जिसके बाद दोनों के बीच में बहस छिड़ गई। इसके बाद सैफ अली खान की आंख खुल गई थी । जब सैफ अली खान बीच में आए, तो चोर ने एक्टर पर ही चाकू से वार कर दिया।  नौकरानी ने तुरंत घर के अन्य सदस्यों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया. आरोपी इस झड़प के बाद मौके से फरार हो गया.

वहीं, सैफ अली खान अटैक मामले में बांद्रा पुलिस ने तेजी तहकीकात शुरू कर दी है और इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही एक्टर के घर के अंदर और बाहर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे