कृषि कानून और किसान आंदोलन पर SC नाराज, होना वाला है बड़ा फैसला !

  1. Home
  2. Country

कृषि कानून और किसान आंदोलन पर SC नाराज, होना वाला है बड़ा फैसला !

कृषि कानून और किसान आंदोलन पर SC नाराज, होना वाला है बड़ा फैसला !

नए कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुनवाई हुई। किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि हम किसी प्रदर्शन को नहीं रोक सकते। कोर्ट ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो टुकड़ों में आदेश जारी करेंगे।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नए कृषि कानूनों और किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार सुनवाई हुई। किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि हम किसी प्रदर्शन को नहीं रोक सकते। कोर्ट ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो टुकड़ों में आदेश जारी करेंगे।

इस मामले पर सुनवाई चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस बोपन्ना और जस्टिस राम सुब्रह्मण्यम की बेंच ने की। पूरे आंदोलन से निपटने और हल तलाशने में सरकार की नाकामी पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आप बताइए कि कानून पर रोक लगाएंगे या नहीं. नहीं तो हम लगा देंगे। कोर्ट ने कहा कि हम आपसे बहुत निराश हैं। आपने हमसे कहा कि हम बात कर रहे हैं। क्या बात कर रहे थे? किस तरह का नेगोशिएशन कर रहे हैं?

अब कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को आदेश जारी करेगा और आज शाम तक अंतरिम आदेश सुना सकता है। कोर्ट ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया है, जिसके लिए मोदी सरकार और किसान संगठनों से नाम मांगे है।

आपको बता दें कि किसानों का प्रदर्शन 47 दिनों से जारी है। किसान लगातार कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच सरकार और किसान के बीच 8 दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कृषि कानूनों को लेकर कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे