दर्दनाक सड़क हादसा- स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की मौत, 25 गंभीर रूप घायल
बाराबंकी (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के बाराबंकी में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। स्कूल बस पलटने से छह बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में करीब 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर पिकनिक मनाने गए थे। यह सभी सूरतगंज कस्बे के एक निजी स्कूल के बच्चे थे। लौटते आते समय हादसा हो गया।
हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि हादसे में 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन की टीम स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गई. घायलों को पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे