भीषण सड़क हादसा, स्कूली बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत

  1. Home
  2. Country

भीषण सड़क हादसा, स्कूली बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत

accident


 

हरियाणा.(उत्तराखंड पोस्ट) हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। कई स्कूली बच्चे घायल हुए हैं।

 

पुलिस के मुताबिक हादसा महेंद्रगढ़ जिले के कनीना कस्बे के नजदीक कनीना-दादरी सड़क मार्ग पर हुआ है। हादसे का शिकार होने वाली बस एक निजी स्कूल की है। बस में 35 से 40 बच्चे सवार थे । दरअसल सुबह-सुबह ये बस बच्चों को लेकर स्कूल के लिए निकली थी। जैसे ही ये बस महेंद्रगढ़ के उनहानी गांव के पास पहुंची तो पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार मच गई। बच्चों की रोने की आवाज सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

स्थानीय लोगों का दावा है कि बस चालक नशे की हालत में था। कुछ देर बाद  पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया । डॉक्टरों ने हादसे में घायल 6 बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिजनों फूट-फूट कर रोने लगे।
 

हैरानी की बात यह है कि आज ईद को लेकर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल खुला था। बच्चों के अभिवावकों का कहना है कि अगर आज स्कूल में ईद की छुट्टी होती तो इतना बड़ा ये हादसा नहीं होता। स्कूल के प्रति अभिवावको में रोष दिख रहा है। फिलहाल, पुलिस हादसे को लेकर जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे