PM मोदी पर भड़के शंकराचार्य, पूछा- किस आधार पर हमें 'गुंडा' कहा ?
शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके सामने झुकना आशीर्वाद लेना नहीं बल्कि सिर्फ एक अभिनय था। एक पॉड कॉस्ट में चर्चा के दौरान शंकराचार्य ने ये बात कही। पॉडकस्ट में शंकराचार्य ने उन पर कांग्रेस समर्थक होने, मोदी विरोधी होने के मुद्दे पर भी बेबाकी से बात की।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) जगदुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके सामने झुकना आशीर्वाद लेना नहीं बल्कि सिर्फ एक अभिनय था। एक पॉड कॉस्ट में चर्चा के दौरान शंकराचार्य ने ये बात कही। पॉडकस्ट में शंकराचार्य ने उन पर कांग्रेस समर्थक होने, मोदी विरोधी होने के मुद्दे पर भी बेबाकी से बात की।
पॉडकास्ट में शंकरचार्य ने कहा कि हमने नरेंद्र मोदी को कोई आशीर्वाद नहीं दिया क्योंकि मोदी वहां अभिनय कर रहे थे। मोदी जी ने हमें प्रणाम किया ही कहां ?
वो प्रणाम नहीं बल्कि शिष्टाचार था इसीलिए हमने भी शिष्टाचार किया। शंकराचार्य ने कहा कि प्रणाम करने का मतलब होता है हम किसी को सरेंडर कर दें, सरेंडर करने का मतलब हम आपका आदेश मानते हैं।
आपको बता दें मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में जब पीएम मोदी और शंकराचार्य का आमना सामना हुआ था तो पीएम मोदी ने झुककर शंकराचार्य को प्रणाम किया था। एक पॉडकास्ट में जब यही सवाल शंकराचार्य से पूछा गया तो उन्होंने इसे मोदी का अभिनय बताया और कहा कि वो शिष्टाचार कर रहे थे।
शंकराचार्य ने कसा तंज
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा हम कह रहे हैं कि गाय कि हत्या रोक दो, तुम्हारे पास नंबर भी है औऱ बहुत लंबे समय से देश की मांग भी है, पूरा देश जानता है, वो नहीं करना है।
शंकराचार्य ने तंज कसने के अंदाज में कहा तो केवल प्रणाम से आशीर्वाद हो जाएगा, केवल अभिनय से कि ऐसे झुक गए। जब उन्होंने (नरेंद्र मोदी) ने शिष्टाचार किया तो हमने भी शिष्टाचार का पालन किया।
PM मोदी को छाती फाड़कर आशीर्वाद देंगे- शंकराचार्य
मोदी विरोधी माने जाने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आशीर्वाद का मतलब है कि आप गो-हत्या बंद कर दो, मत छुओ हमारा पैर, मत झुकाओ हमारे सामने सिर, हम यहीं से दिल खोलकर के छाती फाड़कर आशीर्वाद देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘गुंडा’ कहा
इतना ही नहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने गो-रक्षकों पर पीएम मोदी के दिए गए बयान पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गो-रक्षकों को सार्वजिनक मंच से गुंडे कहा।
गुस्से में सवाल पूछने के अंदाज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा क्या हम गुंडे हैं। हम अपनी मां (गाय) की रक्षा कर रहे हैं, हम गुंडे हैं।
हम पूछना चाहते हैं भारत के प्रधानमंत्री से आपने किस आधार पर हमें गुंडा कहा ?
हमने जब आरटीआई लगाई, प्रधानमंत्री कार्यालय से पूछा प्रधानमंत्री जी ने किस आधार पर कहा, ऐसा कौन सा डाटा है तो वहां से लिखकर आ गया ऐसा कोई डाटा नहीं है। जब आपके पास कोई डाटा नहीं है तो फिर आपने हमें गुंडा कैसे कहा।
प्रधानमंत्री के गुंडा बोलने का परिणाम ये हुआ कि गो-भक्त जिस भी थाने में गए, उसके बाद से पुलिसवालों ने उनको गुंडा मान लिया, प्रधानमंत्री जी ने कहा तुम गुंडे हो।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि ये हमारे साथ, हमारी गौ माता के साथ अन्याय हो रहा है। अब हम नहीं चाहते हैं कि ये ज्यादा दिन तक चले, इसलिए इसमें निर्णायक लड़ाई लड़ना चाहते हैं। हिंदुओं का जो पराक्रम है अब उसके प्रकट होने का मौका आ गया है।
सौजन्य- शालिनी कपूर तिवारी पॉडकास्ट- https://www.youtube.com/@shalinikapoortiwari
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे