6 महीने बाद भारत में मिले कोरोना के इतने केस, चौथी लहर को लेकर IT कानपुर के प्रोफेसर का बड़ा दावा
भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ये आंकड़े लोगों को डरा इसलिए रहे हैं क्योंकि भारत में कोरोना के मामलों में उछाल के साथ ही अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ये आंकड़े लोगों को डरा इसलिए रहे हैं क्योंकि भारत में कोरोना के मामलों में उछाल के साथ ही अब इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों ने सबके माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5 हजार 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ये आंकड़े बीते 6 महीनों में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर अब 25,587 हो गए हैं। इससे पहले पिछले साल 23 सितंबर को एक दिन में 5,383 केस मिले थे। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 509 नए मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13 लोगों की जान भी गई है। केरल में सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कर्नाटक, महाराष्ट्र में दो दो लोगों की जान गई है। 1 व्यक्ति ने पंजाब में दम तोड़ा है। देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32% है। देश में अब तक कोरोना के 4.47 करोड़ केस मिल चुके हैं।
इन सबके बीच IIT कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना के केस बढ़ना नेचुरल इम्युनिटी कम होने के संकेत हैं। उन्होंने आशंका जताई की इस बार भी स्थिति पिछले साल आई चौथी लहर की तरह हो सकती है। आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं। प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा, कोरोना को अन्य सीजनल बीमारी की तरह नहीं देख सकते, क्योंकि पता नहीं कौन सा वैरिएंट कितना खतरनाक निकल आए। मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति को समझने में सबसे ज्यादा मैथमेटिकल मॉडल सक्षम रहा है। इसी के आधार पर वे अब तक कोरोना को लेकर सटीक भविष्यवाणी करते आए हैं। उन्होंने कहा, अभी तक उन्हें अपने इस मॉडल का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्होंने बताया कि अभी केस इतने नहीं आ रहे हैं कि उनका मॉडल इसे कैप्चर कर पाए।
उन्होंने बताया कि जब तक हर रोज 10 हजार केस नहीं आते, तब तक मॉडल इसे कैप्चर नहीं कर सकते। हालांकि, उन्होंने बताया कि प्राथमिक एनालिसिस के मुताबिक, कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे है। उन्होंने कहा, हो सकता है कि इस बार भी स्थिति पिछले साल चौथी वेब जैसी हो जाए। आने वाले 2 महीनों में कोरोना के केस हर रोज 15 हजार से 20 हजार तक आ सकते हैं। मणींद्र अग्रवाल ने बताया कि देश में अभी किसी भी जिले में 100 से अधिक केस नहीं पाए गए। यानी अभी स्थिति चिंताजनक नहीं है। अगर केस की संख्या 10 गुना भी बढ़ जाए, तब भी देश में स्थिति सामान्य ही रहेगी। यह एक तरीके का फ्लू है। उन्होंने बताया कि देश में केस बढ़ना नेचुरल इम्युनिटी कम होने का संकेत है। प्रोफेसर अग्रवाल के मुताबिक, जब इस वायरस से लोग संक्रमित होंगे तभी उससे लड़ने के लिए जो एंटीबॉडीज शरीर में बनेगी, वही नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाएगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे