बेटे ने शराब पीने से मना किया तो पिता ने गोली से उड़ाया, मौत के बाद मचा कोहराम

  1. Home
  2. Country

बेटे ने शराब पीने से मना किया तो पिता ने गोली से उड़ाया, मौत के बाद मचा कोहराम

बेटे ने शराब पीने से मना किया तो पिता ने गोली से उड़ाया, मौत के बाद मचा कोहराम

शराबी पिता को समझाना बेटे ने कभी सोचा भी नही होगा कि यह ऐसा करना उसके लिए बहुत भारी पड़ जाएगा। समझाने के बाद शुरू हुई कहासुनी के बाद नशे में धुत पिता ने खुद को गोली से उड़ा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


मैनपुरी (उत्तराखंड पोस्ट) शराबी पिता को समझाना बेटे ने कभी सोचा भी नही होगा कि यह ऐसा करना उसके लिए बहुत भारी पड़ जाएगा। समझाने के बाद शुरू हुई कहासुनी के बाद नशे में धुत पिता ने खुद को गोली से उड़ा लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

सनसनी मचा देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के किशनी थाना क्षेत्र के भदेई का है। यहा के गोपाल सिंह चौहान (45) पुत्र महाराज सिंह दिल्ली में सिलाई का काम करते थे। सोमवार को वह अपना आधार कार्ड सही करवाने गांव आए थे। मंगलवार रात सात बजे वह शराब पीकर घर पर आए थे। जिस पर बेटे नितिन से उनकी जमकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद गोपाल अपने कमरे में जाकर लेट गए। थोड़ी देर बाद गोपाल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजनों ने जाकर देखा तो गोपाल ने अपने तमंचे से गोली मार ली थी।

परिजनों ने एम्बुलेंस व पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। जिस पर थानाध्यक्ष अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के पास पड़े तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे