खास है दूल्‍हे अनंत अंबानी वाली कार, फीचर्स और कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

  1. Home
  2. Country

खास है दूल्‍हे अनंत अंबानी वाली कार, फीचर्स और कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

Car

रॉल्‍स रॉयस ने इस कार की अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे बताई है। चूंकि इसमें काफी पॉवरफुल इंजन का इस्‍तेमाल किया जाता है, लिहाजा इसकी माइलेज महज 6.6 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है। कार में सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूज किया जाता है, जिसका मतलब है कि इसमें मैनुअल गियर नहीं होता है। आपको बता दें कि इस एसयूवी में कुल 8 एयरबैग आते हैं।


 

मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शाही शादी में शरीक होने दुनियाभर से मशहूर हस्तियों का जमावड़ा आज मुंबई में लगा। बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच एक बार ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा।

अनंत अंबानी को शादी के वेन्‍यू जियो वर्ल्‍ड सेंटर तक ले जाने के लिए कार को भी दुल्‍हन की तरह सजाया गया था। इस कार को जितनी खूबसूरती से सजाया गया है, इसकी खासियत और फीचर भी उतने ही खूबसूरत हैं।

अनंत अंबानी जिस कार से शादी के मंडप तक पहुंचे हैं वह रॉल्‍स रॉयस कुलियन ब्‍लैक बैज (Rolls Royce Cullinan) है। यह 5 सीटर एसयूवी का सिर्फ एक ही वैरियंट लांच किया गया है। यह कार भारत में 11 रंगों में आती है, लेकिन सबसे ज्‍यादा पसंद ब्‍लैक कलर की जा रही है। कार के अंदर का फीचर भी काफी शानदार है। यह कार सिर्फ पेट्रोल वैरियंट में ही आती है।

रॉल्‍स रॉयस ने इस कार की अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे बताई है। चूंकि इसमें काफी पॉवरफुल इंजन का इस्‍तेमाल किया जाता है, लिहाजा इसकी माइलेज महज 6.6 किलोमीटर प्रति लीटर बताई जाती है। कार में सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूज किया जाता है, जिसका मतलब है कि इसमें मैनुअल गियर नहीं होता है। आपको बता दें कि इस एसयूवी में कुल 8 एयरबैग आते हैं।

इस एसयूवी में कंपनी 6,749 सीसी का ताकतवर इंजन इस्‍तेमाल करती है। यह 563 बीएचपी की पॉवर और 850 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इस लिहाज से देखा जाए तो यह कार फॉर्च्‍यूनर के मुकाबले करीब 3 गुना ज्‍यादा ताकतवर है। फॉच्‍यूर्नर का इंजन 201 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है।

रॉल्‍स रॉयस कुलियन ब्‍लैक बैज की कीमत देखें तो दिल्‍ली में इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपये है, इसकी ऑन रोड प्राइस दिल्‍ली में 7.99 करोड़ रुपये है तो मुंबई में यह 8.20 करोड़ रुपये में आती है। यह कार 5,345 मिलीमीटर लंबी, चौड़ाई 2000 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,835 मिलीमीटर है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे