महाकुंभ में मची भगदड़- कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर

  1. Home
  2. Country

महाकुंभ में मची भगदड़- कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर

mahakumbh


 

 प्रयागराज (उत्तराखंड पोस्ट) प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर बड़ा हादसा हो गया। मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई। घटना में कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

 

 

घटना संगम तट पर मंगलवार की देर रात की है। दरअसल, दूसरे शाही स्नान के लिए काफी संख्या में लोग संगम नोज पर मौजूद थे। इस दौरान अफवाह के चलते भगदड़ मच गई। महिला-पुरुष समेत तमाम लोग जमीन पर गिर गए। इसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। जिससे हर तरफ चीख-पुकार मच गई

संगम तट पर से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल ले जाया गया । मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ हुई,जिसमें कई लोग घायल हैं। सभी को महाकुंभ नगर के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे