हैरतअंगेज | 18 महीने से शौच करने नहीं गया 16 साल का लड़का, रोज खाता से 18 से 20 रोटियां
मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान कर देने वला मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल का लड़का पिछले 18 महीने से शौच करने नहीं गया है और रोटी भी वह रोज 18 से 20 खा जाता है।
मुरैना (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के मुरैना से एक हैरान कर देने वला मामला सामने आया है। यहां एक 16 साल का लड़का पिछले 18 महीने से शौच करने नहीं गया है और रोटी भी वह रोज 18 से 20 खा जाता है।
मुरैना के सबजीत का पुरा निवासी मनोज चांदिल का 16 साल का बेटा आशीष चांदिल बीते 18 महीने से शौच करने नहीं गया है। इस बीमारी की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मुरैना-भिण्ड ग्वालियर के कई डॉक्टरों को दिखाय. बीमारी पता करने के लिये जांच भी कराईं, लेकिन अभी तक बीमारी का कोई पता नहीं चल सका है।
आशीष रोज 18 से 20 रोटियां भोजन में खा जाता है, इसके बावजूद भी उसके पेट व शरीर में कोई परेशानी नहीं हुई है। सामान्य हालत में यह लड़का अपना जीवन-यापन कर रहा है। परिजनों को इस बात की चिंता सता रही है कि उनका बेटा किसी बड़ी बीमारी से ग्रसित न हो जाए।
इस संबंध में शिशुरोग विशेषज्ञ बीमारी की जानकारी के लिये बड़ी जांच कराने की बात कर रहे हैं। डॉक्टर बिना जांच के कोई संभावना भी व्यक्त करना उचित नहीं मान रहे। फिलहाल मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे