भयानक हादसा | ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर चल रहे थे दो लड़के! 100 मीटर तक उड़े चिथड़े
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के रेलवे ट्रैक पर कर्नाटका एक्सप्रेस से कटने से दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों के शरीर के 50 से 60 टुकड़े हो गए और करीब 100 मीटर दूर तक उनके चिथड़े उड़ते हुए गए।
बुरहानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के रेलवे ट्रैक पर कर्नाटका एक्सप्रेस से कटने से दो लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों के शरीर के 50 से 60 टुकड़े हो गए और करीब 100 मीटर दूर तक उनके चिथड़े उड़ते हुए गए।
जानकारी के अनुसार बुरहानपुर के बिरोदा के रहने वाले 19 साल के इरफान और 16 साल के कलीम शुक्रवार शाम 6 बजे ट्रैक से बुरहानपुर की ओर आ रहे थे। कुछ ही देर बाद कर्नाटका एक्सप्रेस भुसावल से लालबाग रेलवे स्टेशन पर आ रही थी। रेलवे ट्रैक के पोल नंबर 496/2 से 496/4 के बीच दोनों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई।
लालबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कर्नाटका एक्सप्रेस के ड्राइवर ने अफसरों को हादसे की सूचना दी। अफसरों को दी जानकारी में ड्राइवर ने बताया कि दोनों लड़के ट्रैक पर चल रहे थे। हॉर्न बजाने पर भी वह ट्रैक से नहीं हटे जिस वजह से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे व पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रामीण ट्रैक पर मृतकों की शिनाख्त करने पहुंच गए लेकिन ग्रामीणों और पुलिस को सिर्फ दो धड़ मिले। ट्रेन की टक्कर से शरीर के इतने टुकड़े हो गए थे कि चेहरा पहचान पाना तक मुश्किल हो गया था।
मृतकों के शव के टुकड़े ढूंढने में पुलिस सहित करीब 40 लोग दो घंटे तक ट्रैक पर जुटे रहे। इस बीच वाघोड़ा में गोदान सहित तीन ट्रेनें आधे घंटे तक रुकी रहीं। शाम 7 बजे से फिर ट्रैक पर ट्रेनों का यातायात शुरू किया गया।
मृतक कलीम 12वीं का छात्र था और इरफान मजदूरी करता था। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश लोग ट्रैक के पार शौच के लिए जाते हैं। संभवतः कलीम और इरफान भी शौच के लिए गए हों।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे