श्मशान घाट का लेंटर गिरा, 16 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  1. Home
  2. Country

श्मशान घाट का लेंटर गिरा, 16 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

श्मशान घाट का लेंटर गिरा, 16 लोगों की मौत, कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर एक श्मशान घाट में छत गिर गयी है, जिसकी चपेट में दर्जनभर लोग आ गए हैं। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।


गाजियाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां पर एक श्मशान घाट में छत गिर गयी है, जिसकी चपेट में दर्जनभर लोग आ गए हैं। इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है। रविवार सुबह से दिल्ली NCR में बारिश हो रही है। यहां पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया। इसमें कई लोग मलबे में दब गए।

लेंटर का साइज काफी बड़ा है। इस वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाना पड़ा। हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके का रेस्क्यू अभियान चला रही है।

गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक 17-18 लोगों को मलबे से निकाला गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद यूपी मुख्यमंत्री के योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचाई जाए तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे