बुजुर्ग मां को दुकान पर बैठाकर 50 हजार का सामान लेकर हुआ फरार,हैरान करने वाला है मामला

  1. Home
  2. Country

बुजुर्ग मां को दुकान पर बैठाकर 50 हजार का सामान लेकर हुआ फरार,हैरान करने वाला है मामला

fraud

यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने बुजुर्ग को अपनी मां बताकर दुकान से 50 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गया।


बुलंदशहर (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने बुजुर्ग को अपनी मां बताकर दुकान से 50 हजार रुपये का सामान लेकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गुलवाठी में बुधवार को एक युवक बुजुर्ग महिला को साथ लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर पहुंचा दुकानदार को उसने बुजुर्ग को अपनी मां बताया। उसने दुकान से 50 हजार से ज्यादा का बिजली का सामान पैक करवा लिया। उसके बाद चालाक युवक बुजुर्ग महिला को दुकान पर बैठाकर बैंक से पैसे लाने की बात कहकर चला गया। साथ ही पैक हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान भी अपने साथ ले गया। कई घंटे बाद भी वह दुकान पर नहीं पहुंचा। बुजुर्ग भी दुकान पर ही बैठी ही रहीं।

काफी देर बाद भी युवक के न लौटने पर दुकानदार ने बुजुर्ग से पूछताछ की। बुजुर्ग महिला ने युवक से उसका कोई संबंध होने से इंकार कर दिया। यह सुनकर दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित की तहरीर लेकर पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला ओमवती बीबीनगर कोतवाली एरिया के अहमदानगर गांव की रहने वाली है। ये बुधवार को गुलावठी से मोदीनगर जा रही थी। आरोपी युवक उन्हें मोदीनगर छोड़ने की बात कहकर इलेक्ट्रॉनिक की शॉप पर ले गया था। गुलावठी थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि दुकानदार महिला को लेकर आया था। मामले की जांच की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे