इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, गलती से भी न करें ये काम

  1. Home
  2. Country

इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, गलती से भी न करें ये काम

Solar_Eclipse


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) 2023 का पहला सूर्यग्रहण 20 अप्रैल 2023, गुरुवार को लगेगा। सूर्य ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह या आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है।

आपको बता दें के इस बार सूर्य ग्रहण मेष राशि में रहेगा। ये सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि सूर्य ग्रहण मेष राशि में 19 साल बाद लगने जा रहा है। साथ ही ये सूर्य ग्रहण हाइब्रिड होगा क्योंकि यह तीन रूपों में दिखेगा। इनमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल होंगे।

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण ?

20 अप्रैल को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण दक्षिणी प्रशांत महासागर के देशों जैसे चीन, अमेरिका, माइक्रोनेशिया, मलेशिया, फिजी, जापान, समोआ, सोलोमन, बरूनी, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, वियतनाम, ताइवान, पापुआ न्यू गिनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, दक्षिण हिंद महासागर में दिखाई देगा। भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण इन देशों में सुबह 07 बजकर 05 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। यह सूर्य ग्रहण अश्विनी नक्षत्र में लगेगा, जो कि केतु का नक्षत्र है।

धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए। स्कंद पुराण में भी उल्लेखित है कि सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करने से सेहत पर गलत असर पड़ता है। यह भी बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सारे पुण्य और कर्म नष्ट हो जाते हैं।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें?

  • ग्रहण के दौरान किसी सुनसान जगह, श्मशान पर अकेले नहीं जाना चाहिए। दरअसल, इस दौरान नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के समय सोना नहीं चाहिए और ना सूई में धागा डालना चाहिए।
  • ग्रहण के दौरान यात्रा करने से भी बचना चाहिए और शारीरिक संबंध बनाना भी मना होता है।

सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें ?

  • सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल से स्नान करें, पूरे घर और देवी देवताओं को शुद्ध करें।
  • ग्रहण के दौरान सीधे सूर्य को देखने से बचना चाहिए।
  • ग्रहण के दौरान बाहर जाने से बचें, साथ ही ध्यान रखें कि आप कोई गलत काम न करें।
  • ग्रहण के बाद हनुमान जी की उपासना करें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे