पत्नी की हत्या के बाद आराम से मोबाईल पर गेम खेलता रहा शख्स

  1. Home
  2. Country

पत्नी की हत्या के बाद आराम से मोबाईल पर गेम खेलता रहा शख्स

पत्नी की हत्या के बाद आराम से मोबाईल पर गेम खेलता रहा शख्स

अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद पुलिस को इस बात की जानकारी दी। साथ ही अपने ससुस को फोन कर कहा कि आपकी बेटी की मैंने हत्या कर दी है। पुलिस के आने तक हत्यारा अपनी पत्नी के शव के पास बैठकर मोबाइल पर गेम खेलता रहा।


जोधपुर (उत्तराखंड पोस्ट) अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने खुद पुलिस को इस बात की जानकारी दी। साथ ही अपने ससुस को फोन कर कहा कि आपकी बेटी की मैंने हत्या कर दी है। पुलिस के आने तक हत्यारा अपनी पत्नी के शव के पास बैठकर मोबाइल पर गेम खेलता रहा।

सनसनी मचा देने वाली ये खबर राजस्थान के जोधपुर की है। यहां के महामंदिर थाना इलाके के बीजेएस कॉलोनी में रहने वाले विक्रमसिंह ने रविवार रात को अपनी पत्नी शिव कंवर की हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कैंची से उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।

पुलिस और ससुर को हत्या करने की जानकारी देने के बाद आरोपी पुलिस के आने तक अपनी पत्नी के शव के पास बैठकर मोबाइल पर गेम खेलता रहा। फिलहाल पुलिस ने मौके से हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया है।

आरोपी विक्रमसिंह ने कहा कि उसे खुद ही इस बात का बोध नहीं था कि उसने क्या कर दिया। उसके अनुसार उसे मानसिक दौरा आया तो उसने रात को उठकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी लेकिन रविवार सुबह पुलिस थाने में उसे इस बात का एहसास हो गया कि उसने आज अपने बच्चों को अनाथ कर दिया है। आपको बता दें कि विक्रम और शिव कंवर का एक बेटा और बेटी भी है।

आरोपी खुद लंबे समय से बेरोजगार बैठा था। पत्नी घर पर पहले सिलाई का काम करती थी, बाद में सहकारी स्टोर में उसने काम शुरू कर दिया। इससे ही गृहस्थी चल रही थी लेकिन विक्रम पत्नी के सहकारी स्टोर पर काम करने से नाराज था। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मृतका के पिता मनोहर सिंह ने विक्रम सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे