तस्वीर बोलती है! पूर्व CM त्रिवेंद्र ने की मोदी और शाह से मुलाकात, मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर क्या कोई बड़ी जिम्मेदरी मिलने वाली है ? ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। सोमवार को पूर्व सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी में राष्ट्रीय स्तर पर क्या कोई बड़ी जिम्मेदरी मिलने वाली है ? ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे हैं। सोमवार को पूर्व सीएम ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल में शेयर की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी से नई दिल्ली में संसद भवन में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने एवं आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी का ह्र्दयतल से धन्यवाद।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी से नई दिल्ली में संसद भवन में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने एवं आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए मा. प्रधानमंत्री जी का ह्र्दयतल से धन्यवाद। pic.twitter.com/QMDlQsAsN3
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 2, 2021
वहीं गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा- देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं राजनैतिक चर्चा भी हुई। आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु उनका हृदय की गहराइयों से आभार।
देश के यशस्वी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी के साथ शिष्टाचार भेंट की एवं राजनैतिक चर्चा भी हुई।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 2, 2021
आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु उनका हृदय की गहराइयों से आभार। pic.twitter.com/9LT6XPLlO3
त्रिवेंद्र की मुलाकात के बाद से ही चर्चा है कि पूर्व सीएम को पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाए जाने के बाद से ही ये कहा जा रहा है कि त्रिवेंद्र को बीजेपी में नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। आज की मुलाकात के बाद इस बात को बल मिला है कि अब शायद वो वक्त आ गया है और जल्द इस संबंध में पार्टी की ओर से आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है। हालांकि किस स्तर पर बीजेपी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का इस्तमेल करेगी इस पर कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे