उड़ान के दौरान पायलट को आया हार्ट अटैक, अटकी यात्रियों की सांसें
नई दिल्ली ( उत्तराखंड पोस्ट) 126 यात्रियों को ले जा रहे विमान के पायलट को अचानक हार्ट अटैक आ गया। नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक मास्को से ढाका जा रहा विमान जब रायपुर के ऊपर से गुजर रहा था तभी पायलट को बेचैनी महसूस हुई और उसको दिल का दौरा पड़ गया. को-पायलट ने तुरंत कोलकाता एटीसी से संपर्क किया और पायलट की तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी.
इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने का निर्देश दिया गया. को-पायलट ने विमान को सुरक्षित नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड करा दिया. विमान पर सभी यात्री भी सुरक्षित हैं. इसके बाद विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है.
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे