दूल्हे समेत बरात को बनाया बंधक,जानिए पूरा मामला

  1. Home
  2. Country

दूल्हे समेत बरात को बनाया बंधक,जानिए पूरा मामला

marriage

गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से मवाना के बहसूमा क्षेत्र गांव बटावली में बरात लेकर गए शादी में दूल्हे व उसके स्वजन को बंधक बना लिया गया।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट ) गाजियाबाद जिले के मोदीनगर से मवाना के बहसूमा क्षेत्र गांव बटावली में बरात लेकर गए शादी में दूल्हे व उसके स्वजन को बंधक बना लिया गया।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात मोदीनगर गाजियाबाद से दूल्हा बरात लेकर क्षेत्र के गांव बटावली पहुंचा। बरात का स्वागत सत्कार के बाद नाश्ता करा दिया गया तथा चढ़त की तैयारी शुरू होने लगी। इसी दौरान एक महिला ने दूल्हे के पास पहुंचकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। महिला ने दूल्हे की पत्नी होने का दावा किया। इसकी भनक दुल्हन पक्ष को लग गई।

दुल्हन पक्ष ने दूल्हे और बरात को बंधक बना लिया। इससे शादी की सभी तैयारी धरी की धरी रह गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दूल्हे को थाने ले आई। बाद में आपस में रिश्तेदार और संभ्रात लोग थाने पहुंचे और दोनों पक्षों में फैसले के लिए प्रयास शुरू हो गए। उसके बाद दूल्हा व उसके स्वजन वापस लौट गए। थानाध्यक्ष रामौतार सिंह का कहना है कि थाने में किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे