चूहा खा रहे सांप की युवक ने पूंछ खींची, बन गयी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती

  1. Home
  2. Country

चूहा खा रहे सांप की युवक ने पूंछ खींची, बन गयी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती

चूहा खा रहे सांप की युवक ने पूंछ खींची, बन गयी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती

एक युवक को सांप को उस वक्त छेड़ना उसकी सबसे बड़ी गलती बन गया जब सांप चूहा खा रहा था। युवक ने सांप की पूंछ को पकड़ा और तूरंत ही सांप ने पलटकर युवक को डस लिया और थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो गई।


युवक ने सांप की पूंछ खींची

युवक की मौत

उन्नाव (उत्तराखंड पोस्ट) एक युवक को सांप को उस वक्त छेड़ना उसकी सबसे बड़ी गलती बन गया जब सांप चूहा खा रहा था। युवक ने सांप की पूंछ को पकड़ा और तूरंत ही सांप ने पलटकर युवक को डस लिया और थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का है। युवक के सांप की पूंछ खींचने के बाद, सांप ने पलटकर युवक के हाथ पर डस लिया। इसके बाद वह युवक दर्द से कराहने लगा। 


मौके पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। उसके बाद युवक ने उस सांप की पूंछ को दोबारा पकड़कर हाथ से उठा लिया। युवक उस सांप को लेकर सड़क की ओर निकला और झाड़-फूंक के चक्कर में करीब एक घंटे तक टहलता रहा। एक जगह युवक ठेले के पास खड़ा होकर दवाई का भी इंतजार करता रहा।


इसके बाद युवक सरकारी अस्पताल में भी युवक इलाज के लिए पहुंचा, लेकिन वहां भी उसे निराशा हाथ लगी। इस दौरान भी युवक हाथ में सांप को पकड़े हुए था। इसके बाद युवक अस्पताल में वह भर्ती तो हुआ लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub