जून में गर्मी नहीं आफत वाली बारिश, उत्तराखंड में भी दो दिन है बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो दिनों तक देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।
अगले 7 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अधिकांश कई स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है, 3 और 4 जून को कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
आईएमडी ने 3 और 4 जून को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। 3 और 4 जून को बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश और 4 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे तक की गति से तूफानी हवा चलने की संभावना है।
आईएमडी ने कहा कि 3 से 7 जून के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। 3 और 4 जून को बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड में भी कुछ स्थानों पर हल्की एवं मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
इसके अलावा 3 और 4 जून को केरल और माहे, तटीय कर्नाटक में कई स्थानों पर हल्की और मध्यम वर्षा, 3 और 4 जून को केरल और 3 जून को तटीय कर्नाटक में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार 3 से 5 जून के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा, गरज के साथ तूफान, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, 4 से 5 जून के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी और तेज/तूफ़ानी हवाओं के साथ वर्षा जारी रहने की संभावना है।
आपको बता दें, पिछले 24 घंटे के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, त्रिपुरा, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि देखी गई।
मणिपुर में इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई, पोरोमपाट में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। कई इलाके जलमग्न हैं, बचाव कार्य जारी हैं। असम में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
आईएमडी ने 3 और 4 जून को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा के साथ गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंचने वाली तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। 3 और 4 जून को बिहार, पश्चिमी मध्य प्रदेश और 4 जून को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से 70 किमी प्रति घंटे तक की गति से तूफानी हवा चलने की संभावना है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे