केंद्रीय मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल! कुछ की होगी छुट्टी तो कुछ नए चेहरों को मिलेगा मौका!

  1. Home
  2. Country

केंद्रीय मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल! कुछ की होगी छुट्टी तो कुछ नए चेहरों को मिलेगा मौका!

modi

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ने पीएम मोदी से मुलाकात चल रही है।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्रियों के काम काज की समीक्षा कर रहे हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। फेरबदल में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है तो कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाओं के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ने पीएम मोदी से मुलाकात चल रही है।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में बंगाल चुनाव में हार और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारियों की डिटेल रहे हैं औऱ साथ ही वे केंद्रीय मंत्रियों के कामकाज का भी आकलन कर रहे हैं। जिसके बाद जल्द इस पर फैसला हो सकता है।

आपको बता दें कि अगले साल उत्तराखंड और यूपी समेत देश के 6 राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं। इसको ध्यान में रखते हुए भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। साथ ही सरकार देश में राहत और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए कई नई घोषणाएं भी कर सकती हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे