कोरोना से जुड़ी इन बातों ने डराया, दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा भारत !
पिछले 24 घंटे में देश में 83,883 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 1,043 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) 1 सितंबर से देश में अनलॉक-4 की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अब भारत में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। बीते रविवार को कोरोना के 80,092 दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही भारत पहला देश बन गया है, जहां 24 घंटे के दौरान 80 हजार से अधिक कोरोना के मरीज पाए गए हैं। लेकिन गुरुवार का दिन ने पिछले बुरे रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 83,883 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 1,043 लोगों की मौत हुई है।
डरा रही है ये बातें-
- कोरोना के मामले भारत इस वक्त अमेरिका, ब्राजील के बाद तीसरे नंबर है। लेकिन जिस तरह से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वह जल्द ही तीसरे नंबर पर मौजूद ब्राजील को पीछे छोड़ देगा। ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 लाख के पार है। भारत में यह आंकड़ा 38,53,407 तक पहुंच गया है।
- पिछले 24 घटे में अमेरिका में 40,899 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि ब्राजील में 48,632 केस सामने आए हैं। अमेरिका में कोरोना के अबतक 62 लाख 90 हजार मामले आ चुके हैं। इसमें से 1 लाख 89 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अगर कुल केस की बात करें तो वहां अबतक 40 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 1 लाख 23 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में साढ़े 38 लाख केस हैं और अबतक 67,376 की जान गई है।
- पूरे देश के सभी राज्यों में कोरोना का विस्फोट हो रही है। मई में कोरोना के एक तिहाई केस महाराष्ट्र से आ रहे थे जबकि अन्य राज्यों से केवल 1 फीसदी केस आ रहे थे। महाराष्ट्र में अभी 18.6% कोरोना के केस हैं। इसके अलावा 1-20% तक आंकड़े में पहुंचने वाले राज्यों की संख्या बढ़ी है।
- देश के 3 हॉटस्पॉट का आंकड़ा 60% से घटकर 44% तक पहुंच गया है। हालांकि अभी कई शुरुआती हॉटस्पॉट वाली जगहों पर अभी भी सबसे ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। मुंबई, दिल्ली और चेन्नै में अगस्त में हर जगह से 15 हजार केस सामने आए हैं। मई-जून में इन तीनों जगहों पर कोरोना का पीक आने के बाद अभी भी नए मरीजों की संख्या में कोई खास बदलाव नहीं आया है। पुणे में अगस्त में 83 हजार नए केस सामने आए हैं वह शीर्ष पर है।
- देश के 20 जिले कोरोना के नए हॉटस्पॉट बनकर उभरे हैं। जिन 20 जिलों में मई में 1,000 से कम केस थे वहां अगस्त तक 15,000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। बेंगलुरु शहरी इलाके में मई में 300 केस सामने आए जबकि अगस्त तक वहां 70 हजार केस आ चुके हैं। ऐसे ही ईस्ट गोदावरी, कुरनूल, चित्तूर और अनंतपुर जैसे जिलों का हाल है। यहां मई में 500 से कम कोरोना केस थे लेकिन अगस्त तक यहां 25 हजार केस हो चुके हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे