दर्दनाक हादसा | स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 15 लोग डूबे, 6 की मौत

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा | स्नान करते वक्त एक ही परिवार के 15 लोग डूबे, 6 की मौत

river

अयोध्या  में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गुप्ता घाट पर सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 15 लोग डूब गए। छह लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा तीन अन्य लापता हैं और छह लोगों को बचा लिया गया हैं


अयोध्या (उत्तराखंड पोस्ट) अयोध्या  में शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. यहां गुप्ता घाट पर सरयू में स्नान करते समय एक ही परिवार के 15 लोग डूब गए। छह लोगों की डूबने से मौत हो गई तथा तीन अन्य लापता हैं और छह लोगों को बचा लिया गया हैं

आगरा का ये परिवार अयोध्या दर्शन के लिये आया था. दोपहर में सभी सदस्य गुप्तार घाट में स्नान कर रहे थे, तभी परिवार की दो महिलाओं फिसल गईं और नदी के तेज बहाव में फंस गई। उन्हें बचाने के लिए आसपास स्नान कर रहे परिवार के अन्य सदस्य आगे आए। वह सभी सरयू के तेज बहाव में फंस गए और बहने लगे। वहां चीख-पुकार मच गई।

 आवाज सुनकर आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस और गोताखोरों की टीम पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। गोताखारों ने तलाश अभियान चलाया तो करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद 6 के शव मिल गए, इस दौरान गोताखोरों ने 6 लोगों को जीवित बचाया. जबकि 3 का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। उनकी तलाश की जा रही है। मरने वालों में 2 पुरुष, 3 महिला और एक 1 बच्ची शामिल हैं.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे