दर्दनाक हादसा | तेज रफ्तार ट्रक ने 10 लोगों को कुचला, 6 की मौत

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा | तेज रफ्तार ट्रक ने 10 लोगों को कुचला, 6 की मौत

accident

 उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया । हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।


 

गाजीपुर (उत्तराखंड पोस्ट )  उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया । हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मुहम्मदाबाद इलाके में अहिरौली गांव के चट्टी के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बने एक झोपड़ी में घुस गया।  इस दुर्घटना की चपेट में आने से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की मौत गाजीपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई.

दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हालांकि, अब तक ट्रक के बेकाबू होने की वजह सामने नहीं आ पाई है। मौत की सूचना पाकर मुहम्मदाबाद पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस स्थिति को सामान्य करने और आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं कुछ लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी लोगों का उपचार किया जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे