दर्दनाक हादसा | भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 5 लोगों की मौत, 6 घायल

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा | भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 5 लोगों की मौत, 6 घायल

ghar

उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया । यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में जर्जर दो मंजिला  मकान अचानक गिर गया। 


 

जौनपुर (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्‍तर प्रदेश के जौनपुर में गुरुवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया । यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में जर्जर दो मंजिला कच्चा मकान अचानक गिर गया।

हादसे में एपांच लोगों की मलबे में दबकर मौके पर मौत हो गई जबकि 6 लोगों घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे मोहल्ला रोजा अर्जन में कमरुद्दीन और जमालुद्दीन दोनों भाई  के परिवार एक साथ रहते हैं। देर रात खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य कमरों में  सोने चले गए। करीब 11बजे मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. मकान में मौजूद सभी लोग मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई।

 पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से  लोगों को मलबे से बाहर निकाला। तब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। हादसे में मृत लोगों 68 वर्षीय अजीमुल्ला, 50 वर्षीय साजिदा बानो, 12 वर्षीय वजीउद्दीन, आठ वर्षीय मोहम्मद कैफ और चार साल की एक अन्य बच्ची शामिल है।अन्य 6 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे