दर्दनाक हादसा | चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक हादसा | चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

दर्दनाक हादसा | चलती स्कॉर्पियो में लगी आग, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

बीते मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे चलती स्कार्पियो कार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में सवार ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम साबित हुई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी।


रांची (उत्तराखंड पोस्ट) बीते मंगलवार की रात साढ़े 9 बजे चलती स्कार्पियो कार में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। कार में सवार ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन उसकी हर कोशिश नाकाम साबित हुई और उसकी जिंदा जलकर मौत हो गयी।

दिल दहला देने वाला ये हादसा झारखंड के जमशेदपुर ज‍िले का है। बीते मंगलवार रात सोनारी थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव स्थित स्क्रैच बार के पास साढ़े 9 बजे चलती स्कार्पियो में अचानक आग लग गई।

बताया जा रहा है कि कार का सेंट्रल लॉक सही समय पर नहीं खुल पाने के कारण कार सवार अंदर ही फंस गया और कार से नहीं निकल पाया। अंतिम समय तक कार चालक ने खुद को बचाने का प्रयास किया। उसने कार के आगे वाला शीशे को पैर से तोड़ने की कोशिश भी की, लेकिन नाकाम  रहा औप मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

स्थानीय निवासियों ने भी उसे बचाने की काफी कोशिशें कीं लेकिन नाकाम रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्र‍िगेड ने कार में लगी आग को बुझाया और कार का दरवाजा तोड़ कर डेड बॉडी को निकाला। इसके बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि कार पोटका थाना के जूड़ी गांव की है और हादसे के वक्त रांची से आ रही थी। हादसे के बाद पुलिस इसकी जांच की जुट गयी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे