दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 13 की मौत, कई घायल

  1. Home
  2. Country

दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, 13 की मौत, कई घायल

bus

 उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में अबतक 13 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।


 

बाराबंकी (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में अबतक 13 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 25 से 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये हादसा देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के समीप आउटर रिंग रोड पर हुआ। जानकारी के मुताबिक, बस दिल्ली से बहराइच की तरफ जा रही थी। सामने से आए ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे