बस और कैंटर में जबरदस्त भिडंत, 10 की मौत, 20 घायल

  1. Home
  2. Country

बस और कैंटर में जबरदस्त भिडंत, 10 की मौत, 20 घायल

बस और कैंटर में जबरदस्त भिडंत, 10 की मौत, 20 घायल

पड़ोसी राज्य यूपी के मुरादाबाद में एक भीषण सड़का हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों की मौत की खबर मिली है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।


मुरादाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) पड़ोसी राज्य यूपी के मुरादाबाद में एक भीषण सड़का हादसा हुआ है, जिसमें 10 लोगों की मौत की खबर मिली है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास शनिवार सुबह कैंटर और बस की टक्कर हो गई। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के बाद तीसरा वाहन भी इनमें आकर टकरा गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ओवरटेक करने पर यह हादसा हुआ।  बताया गया कि बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी। बस जैसे ही नानपुर पुलिया के पास पहुंची तभी सामने से आई कैंटर ने बस में टक्कर मार दी। इस हादसे में कैंटर पलट गई, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया।

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे