NEET की परीक्षा से दो दिन पहले छात्रा ने मौत को गले लगाया, सुसाइड नोट में कही ये बात
पेपर का टेंशन हर किसी को परेशान कर देता है। 13 सितंबर से नीट की परीक्षाएं होनी हैं। स्टूडेंट इस परीक्षा को लेकर बहुत परेशान है। इस बीच बड़ी खबर मिली है जिसके अनुसार नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में उसने नीट की परीक्षा में फेल होने और सेलेक्शन न मिलने के डर की बात कही है।
मदुरै (उत्तराखंड पोस्ट) पेपर का टेंशन हर किसी को परेशान कर देता है। 13 सितंबर से नीट की परीक्षाएं होनी हैं। स्टूडेंट इस परीक्षा को लेकर बहुत परेशान है। इस बीच बड़ी खबर मिली है जिसके अनुसार नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। सुसाइड नोट में उसने नीट की परीक्षा में फेल होने और सेलेक्शन न मिलने के डर की बात कही है।
इस घटना के बाद से देश भर से नीट को बैन करने के लिए ट्वीट्स हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मामला तमिलनाडु के मदुरै का है। मदुरै के रहने वाले सब इंस्पेक्टर मुरुगा सुंदरम की बेटी ज्योति का 13 सिंतबर को नीट का एंट्रेंस था। ज्योति पिछले साल नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाई थी। इस साल फिर से एंट्रेंस देने के लिए एक साल तक इंतजार किया था।
शुक्रवार की रात उसने अपने पिता से इस बार के एंट्रेंस को लेकर बातचीत भी की थी। इसके बाद देर रात उसने सुसाइड कर लिया। ज्योति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। ज्योति ने नोट में अपने परिवार को दोष न देने की बात लिखी है। उसने यह भी लिखा है कि वह एंट्रेंस में फेल होने की डर से बाहर निकलने का सबसे सही तरीका चुन रही है।
ज्योति ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके परिवार को उससे बहुत उम्मीदें हैं और “अगर मुझे कॉलेज में सीट नहीं मिली तो मेरी सारी मेहनत बेकार चली जाएगी”। बताया गया कि ज्योति को परीक्षा की तैयारी के लिए देर रात तक पढ़ने की आदत थी। 11 सितंबर शुक्रवार की रात भी घर वालों को लगा की वह पढ़ ही रही है, लेकिन ज्योति ने सुसाइड कर लिया था। शनिवार, 12 सितंबर की सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया, तो उन्हें दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक जब ज्योति ने दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों ने गेट तोड़ा।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे