अनोखी शादी | दुल्हन हुई कोरोना संक्रमित तो PPE किट पहनकर हुई शादी, वीडियो हुआ वायरल

  1. Home
  2. Country

अनोखी शादी | दुल्हन हुई कोरोना संक्रमित तो PPE किट पहनकर हुई शादी, वीडियो हुआ वायरल

अनोखी शादी | दुल्हन हुई कोरोना संक्रमित तो PPE किट पहनकर हुई शादी, वीडियो हुआ वायरल

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का असर शादियों में भी दिख रहा है। एक शादी में दुल्हन शादी के दिन ही कोरना संक्रमित पाई गयी। इसके बाद दुल्हे ने जो तरकीब अपनाई वह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।


जयपुर (उत्तराखंड पोस्ट) भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का असर शादियों में भी दिख रहा है। एक शादी में दुल्हन शादी के दिन ही कोरना संक्रित पाई गयी। इसके बाद दुल्हे ने जो तरकीब अपनाई वह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

राजस्थान के बारां के केलवाड़ा कोविड केंद्र में ही एक जोड़े ने पीपीई किट पहनकर शादी की। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दुल्हन शादी के दिन ही कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस शादी समारोह को कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बताया गया कि इस अनोखी शादी में पुजारी के अलावा सिर्फ एक व्यक्ति मौजूद है। शादी में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया गया। शादी की रस्मो को पूरा करने वाले पंडित भी पीपीई सूट में थे।

तस्वीरों में नजर आ रहा है कि शादी की रस्म के दौरान दूल्हे ने अपनी पीपीई किट के साथ पगड़ी पहनी हुई थी जबकि दुल्हन ने भी रस्म निभाते हुए चेहरे को मास्क से ढक रखा था और हाथों में दस्ताने लगाए हुए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे