अमेरिकी राजदूत ने की अजीत डोभाल की तारीफ, "उत्तराखंड के गांव का एक लड़का' अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन गया है"
मंगलवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए गार्सेटी ने कहा, उत्तराखंड के गांव से निकलकर एक लड़का न सिर्फ राष्ट्रीय संपदा बना बल्कि अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन गया।उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा, जब मैं अमेरिका और भारत के रिश्तों की बुनियाद पर नजर डालता हूं कि तो ये बहुत मजबूत नजर आती है। ये साफ है कि भारतीय लोग अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों को प्यार करते हैं।
भारत में हो रहे डिजिटलाइजेशन का अमेरिकी राजदूत पर तेजी से असर पड़ा है। इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, जब मैं भारत में डिजिटल पेमेंट और टेक्नोलॉजी को देखता हूं तो इसने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। गांव में एक चायवाला अपने फोन पर सरकार से सीधे पैसे ले रहा है और उस रुपये का 100 प्रतिशत उस तक पहुंच रहा है।
अमेरिकी राजदूत ने तकनीक के साथ मूल्यों की आवश्यता पर भी जोर दिया और कहा, मूल्यों के बिना तकनीक महत्वहीन है और बिना तकनीक के मूल्य पॉवरलेस हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से मुलाकात की तो उनमें से एक ने कहा कि हम सभी 4जी, 5 जी और यहां तक कि 6जी की बात करते हैं लेकिन भारत में उससे भी ताकतवर चीज है- गुरुजी।
इस बीच अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की। सुलीवन के साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी उद्योग जगत के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे