उत्तराखंड | शहीद राकेश डोभाल को दी गई श्रद्धांजलि, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड | शहीद राकेश डोभाल को दी गई श्रद्धांजलि, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

उत्तराखंड | शहीद राकेश डोभाल को दी गई श्रद्धांजलि, आज घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सीमा पर शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर आज उनसे निवास पर लाया जाएगा। इससे पहले बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई।


श्रीनगर (उत्तराखंड पोस्ट) जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में सीमा पर शहीद हुए उत्तराखंड के लाल राकेश डोभाल का पार्थिव शरीर आज उनसे निवास पर लाया जाएगा। इससे पहले बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को श्रीनगर में श्रद्धांजलि दी गई।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के ऋषिकेश की गंगानगर कॉलोनी के रहने वाले राकेश डोभाल बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर थे और बारामूला में तैनात थे। पाकिस्तान की तरफ से की जा रही फायरिंग में राकेश डोभाल शहीद हो गए। इस फायरिंग में भारतीय सेना के तीन अन्य जवान भी शहीद हुए थे। 

हालांकि भारतीय सेना ने वीर जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के न सिर्फ 10 से 11 जवानों को मार गिराया बल्कि पाकिस्तान के कई बंकर भी तबाह कर दिए थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे