हिंदू धर्म और वेदों में गो-हत्यारे को देखते ही गोली मारने का आदेश है: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

  1. Home
  2. Country

हिंदू धर्म और वेदों में गो-हत्यारे को देखते ही गोली मारने का आदेश है: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Shankaracharya

गऊ हत्या पर बैन की मांग को लेकर मुहिम चला रहे जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने एक पॉडकास्ट में कहा- हमारे धर्म में, हमारे वेद में हमको आदेश है कि अगर गो हत्यारा दिखे तो उसको गोली मार दो।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) गऊ हत्या पर बैन की मांग को लेकर मुहिम चला रहे जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बड़ा बयान दिया है। शंकराचार्य ने एक पॉडकास्ट में कहा- हमारे धर्म में, हमारे वेद में हमको आदेश है कि अगर गो हत्यारा दिखे तो उसको गोली मार दो।


 

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि आदेश है हमको हमारे वेद का, हम हिंदु है...वेद के आदेश पर चलते हैं। हमने यहां की सरकार (केंद्र सरकार) को मौका दिया है कि हमारी इस भावना को आप संरक्षित करिए। अगर नहीं करेगा तो हिंदू होने के नाते हम क्यों नहीं करेंगे, ये आप हमें बता

ओ। हमारा वेद हमको कहता है। ठीक है हिंदू चलेगा...मारो गाय को हमारे सामने, हम अपने वेद के अनुसार निर्णय करेंगे, आखिर हमारी भावना है। अपनी बहन-बेटियों के लिए लोग मारते मरते हैं। स्वंय के ऊपर जब आघात होता है, कोई गोली मारने लगे तो आपको मारने का अधिकार हो जाता है। वो (गाय) हमारी मां है, हमारी मां को कोई मारता होगा, हम कैसे अपने आपको रोक पाएंगे...आप बताओ।

आप (मोदी सरकार) हमारी भावनाओं को नहीं समझना चाहते हैं। अब ये कहते हैं गोरक्षकों ने शक के आधार पर मार दिया। शक पे मार दिया...आपने पकड़ा, आपको कानून था। आपने जेल में रखा हुआ है। किसको छोड़ दिया आपने। आपका कानून तो काम कर रहा है न।

दरअसल जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्व नेती दिल्ली में एक पॉडकास्ट में गो-हत्या पर बैन और गो हत्यारों पर चर्चा के दौरान ये बयान दिया। इस दौरान शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने पीएम नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देने की भी बात कही।

उन्होंन कहा आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) गो-हत्या बंद कर दो, मत छुओ हमारा पैर, मत झुकाओ हमारे सामने सिर, हम यहीं से दिल खोलकर के छाती फाड़कर आशीर्वाद देंगे।

सौजन्य- शालिनी कपूर तिवारी पॉडकास्ट -

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे