दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, सीएम धामी ने जताया दुख
जमशेदपुर (उत्तराखंड पोस्ट) देश के दिग्गज बिजनेसमैन और अरबपति रतन टाटा का बुधवार देर शाम निधन गया। वे 86 वर्ष के थे। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।
बता दें कि रतन टाटा को तीन दिनों पहले ही उम्र संबंधी कुछ स्वास्थ परेशानियों के संबंध में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया ।
उद्योगपति रतन नवल टाटा के निधन की खबर मिलते ही जमशेदपुर शहर में शोक की लहर है। शहर के दुर्गा पूजा समितियों ने पूजा पंडाल में माइक गीत संगीत और कई कार्यक्रम को बंद कर दिया है। उनकी निधन में पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शोक व्यक्त किया है । रतन टाटा के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख जताया। पीएम मोदी ने लिखा, रतन टाटा एक बिजनरी बिजनेस लीडर, दयालु और असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे