ब्रिटिश गुलामी के एक और निशान से जल्द मुक्ति दिलाएगी मोदी सरकार

  1. Home
  2. Country

ब्रिटिश गुलामी के एक और निशान से जल्द मुक्ति दिलाएगी मोदी सरकार

भारत सरकार जल्दी ही ब्रिटिश गुलामी के एक और निशान से मुक्ति पाने वाली है। भारतीय विमानों से जल्दी ही ब्रिटिश गुलामी के प्रतीक VT (Viceroy Territory) यानी वायसराय टेरीटिरी को खत्म कर दिया जाएगा। मोदी सरकार ने इस बारे में पूरी तैयारी कर ली है और इंटरनेश्नल एवियेशन एजेंसी से जल्दी ही नया कोड


भारत सरकार जल्दी ही ब्रिटिश गुलामी के एक और निशान से मुक्ति पाने वाली है। भारतीय विमानों से जल्दी ही ब्रिटिश गुलामी के प्रतीक VT (Viceroy Territory) यानी वायसराय टेरीटिरी को खत्म कर दिया जाएगा।

मोदी सरकार ने इस बारे में पूरी तैयारी कर ली है और इंटरनेश्नल एवियेशन एजेंसी से जल्दी ही नया कोड जारी करवाकर इस गुलामी के प्रतीक को भुला दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक एवियेशन सेक्रेटरी आरएन चौबे ने बताया कि इननेश्नल सिविल एवियेशन ऑर्गनाइजेशन से इस बारे में बात लगभग अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है।
बता दें कि ब्रिटिश शासन के गुलाम रहे नेपाल और फिजी जैसे देश इस गुलामी के प्रतीक को काफी पहले ही हटा चुके हैं। चौबे के मुताबिक UPA सरकार ने भी इसकी कोशिश की थी लेकिन हमें अपने मनमाफिक कोई कोड नहीं मिल पाया जिसके चलते मामला ठंडे बसते में चला गया था।

क्या है मामला ?
गौरतलब है कि भारत में सभी एयर प्लेन्स की बॉडी और विंग्स के पास VT से शुरू होने वाला एक पांच अंकों का कोड लिखा होता है, जैसे VT-ACB या VT-LOC। बीते दिनों पार्लियामेंट में भी इस मामले पर चर्चा की गई तो इसका सच सामने आया। जिसे जानकर सभी सांसदों ने इसे जल्द से जल्द बदलने की मांग की। बता दें कि बीते 87 सालों से भारतीय प्लेन पर ये लिखा जा रहा है।

दरअसल प्लेन पर लिखे VT का मतलब है वाइसरॉय टेरिटरी (मतलब- वाइसरॉय का इलाका)। VT उस देश का कोड होता है जिस देश का यह प्लेन है। किसी भी देश के प्लेन को यह कोड ICAO (इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन) प्रोवाइड करता है। भारत को साल 1929 में VT कोड IOCA से मिला था। दरअसल भारत BA (भारत) या IN (इंडिया) कोड हासिल करना चाहता था लेकिन IOCA ने कहा कि B कोड पहले ही चीन (बीजिंग) को और I (इटली ) को दिया जा चुका है। इससे पहले चीन, पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका और फि‍जी जैसे देश अपने देश का कोड बदल चुके हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे