हम राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि 'राम नाम सत्य' भी करवा देते हैं: योगी आदित्यनाथ

  1. Home
  2. Country

हम राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि 'राम नाम सत्य' भी करवा देते हैं: योगी आदित्यनाथ

YOGI


 

अलीगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में कहा किसी ने सोचा होगा कि बेटी और व्यापारी रात में भी सुरक्षित निकल सकते हैं। हम सिर्फ राम को लाते ही नहीं हैं, बल्कि बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है, उसका ‘राम नाम सत्य’ भी करवा देते हैं।

 


योगी ने कहा कि प्रभु राम का नाम लेकर जीवन-यापन करते हैं। राम के बिना कोई काम नहीं लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, तो उसका 'राम नाम सत्य' तय है। 10 साल पहले जो सपना था आज वो हकीकत बना है इसलिए बना है कि आपके एक वोट की कीमत ने बनाया है।

 


योगी ने आगे कहा- एक वोट गलत लोगों को जाता था, देश भ्रष्टाचार के आकंट में डूबता था। अराजकता और उपद्रव में डूबता था… कर्फ्यू लगता था। अराजकता फैलती थी. गुंडागर्दी फैलती थी। वोट हमारा, तो पाप के भागीदार तो हम ही को बनना है, जब गलत लोगों को वोट देंगे, तो ये होगा।


सीएम योगी ने कहा कि इसीलिए कह रहा हूं कि हमारा एक वोट आपने पीएम मोदी को दिया, मोदी के नाम पर दिया, तो मोदी की गारंटी आपके भविष्य को बनाती हुई दिखती है। आप देखो वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट बन रहे हैं। डिफेंस कॉरिोडोर, निवेश, मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, फैक्ट्रियां बन रही हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे