पत्नी ने शराब पीने से रोका तो शख्स ने कुल्हाड़ी से काटा गला, बैठा रहा लाश के पास

  1. Home
  2. Country

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो शख्स ने कुल्हाड़ी से काटा गला, बैठा रहा लाश के पास

murder

यूपी के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गाला काटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या के बाद वह पुलिस के आने तक शव के पास घंटों तक बैठा रहा। 


कुशीनगर (उत्तराखंड पोस्ट ) यूपी के कुशीनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शख्स ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गाला काटकर हत्या कर दी।

इतना ही नहीं हत्या के बाद वह पुलिस के आने तक शव के पास घंटों तक बैठा रहा।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मामला हाटा कोतवाली के पड़री गांव के मैनपुरवा टोले का है, जानकारी के मुताबिक आरोपी पति शराब का लती था और पत्नी से इसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होता रहता था । मंगलवार की शाम को भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा था।

रात का खाना खाने के बाद हत्यारे राम सिंह ने अपने चार बच्चों को दूसरे कमरे में सुला दिया। 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता अपने कमरे में सोये हुए थे। राम सिंह पत्नी रीता के साथ अलग कमरे में सोया था। तड़के करीब 3 बजे शराबी पति राम सिंह ने अपनी पत्नी रीता देवी (38) की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या कर दी। इतनी ही नही हत्या करने के बाद वह भागा नहीं बल्कि पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा।

वहीं जब सुबह बच्चे नींद से जागे और मां को ढूंढते हुए कमरे में गए तो वहां अपनी मां का खून से लथपथ शरीर देखकर रोने बिलखने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे तो देखा कि राम सिंह पत्नी के शव के पास बैठा है। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मृतक रीता के दो बेटियां और दो बेटे हैं। मां की मौत के बाद बेसहारा हुए बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे