उत्तराखंड की 5 सीटों पर कौन मारेगा बाजी ? ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड की 5 सीटों पर कौन मारेगा बाजी ? ओपिनियन पोल में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे

BJP Congress

इस ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटों हरिद्वार, पौढ़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर (नैनीताल) पर बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है। न्यूज़ 18 के महासर्वे के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 5 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है।


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में 2019 की कहानी दोहरा सकती है। लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले न्यूज 18 इंडिया के मेगा ओपिनियन पोल तो कम से कम इसी ओर ईशारा कर रहा है।

न्यूज़ 18 के इस ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तराखंड में लोकसभा की 5 सीटों हरिद्वार, पौढ़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, ऊधम सिंह नगर (नैनीताल) पर बीजेपी को जीत मिलती दिख रही है। न्यूज़ 18 के महासर्वे के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी को 5 सीटों पर सफलता मिलने का अनुमान है।

वहीं बात करें वोटिंग प्रतिशत की तो न्यूज़ 18 के ओपिनियन पोल के अनुसार उत्तरखंड में बीजेपी को 62 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं INDI गठबंधन को 30 प्रतिशत वोट जबकि अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना दिख रही है।

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की बुधवार को दूसरी सूची में उत्तराखंड की दो शेष संसदीय सीटों हरिद्वार और गढ़वाल (पौड़ी) के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हरिद्वार से और पूर्व राज्यसभा सदस्य और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी गढ़वाल (पौड़ी) से चुनाव लड़ेंगे। वहीं बीजेपी ने नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट से अजय भट्ट को तो अल्मोड़ा से अजय टम्टा से टिकट दिया है, वहीं टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस की अगर बात करें तो कांग्रेस ने टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को, पौड़ी-गढ़वाल से गणेश गोदियाल को तो अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा है जबकि हरिद्वार और नैनीताल-ऊधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस ने अभी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

आपको बता दें कि न्यूज 18 नेटवर्क ने अपने मेगा ओपिनियन पोल कराया है जो कि देश के अलग-अलग हिस्सों में व्यापक तरीके से कराया गया है। इस ओपिनियन पोल के जरिये मतदाताओं के नब्ज को टटोलने और उनका मूड भांपने की की कोशिश की गई है। मेगा ओपिनियन पोल में देश के 21 राज्यों के आंकड़े जुटाए गए। इन 21 राज्यों की 518 लोक सभा सीटों को कवर किया गया यानि टीम 95% लोक सभा सीटों तक गई। ये सर्वे 12 फ़रवरी से 1 मार्च के बीच किया गया है। 1 लाख 8 हज़ार 780 लोगों की राय ली। हर लोक सभा क्षेत्र की कम से कम 3 विधानसभा सीटों तक टीम पहुंची।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे