अचानक क्यों दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, क्या होगा ?
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर भी बात कर सकते हैं।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार सुबह अचानक दिल्ली रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रावत दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर भी बात कर सकते हैं।
राज्य में स्थित समस्त गांव व उनके आसपास के क्षेत्र में स्थित तालाबों/जल निकायों, जो राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं, उनका अगले 1 वर्ष में पुनर्जीवन किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 में जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी कार्यों को मुख्यधारा में लाने के लिए क्लाईमेंट बजटिंग प्रारम्भ की जाएगी।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) June 5, 2021
इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड इससे निपटने के लिए तैयार है। जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे