अचानक क्यों दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, क्या होगा ?

  1. Home
  2. Country

अचानक क्यों दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, क्या होगा ?

Tirath

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर भी बात कर सकते हैं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शनिवार सुबह अचानक दिल्ली रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री रावत दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। साथ ही वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत इस दौरान चारधाम यात्रा खोलने, कोविड कर्फ्यू में ढील, तीसरी लहर की तैयारी और केंद्र में राज्य की लंबित परियोजनाओं पर भी बात कर सकते हैं।


 

इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को कहा कि कोविड की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। उत्तराखंड इससे निपटने के लिए तैयार है। जिले से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub