प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते नितिन गडकरी? शालिनी कपूर तिवारी के पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा

  1. Home
  2. Country

प्रधानमंत्री क्यों नहीं बनना चाहते नितिन गडकरी? शालिनी कपूर तिवारी के पॉडकास्ट में बड़ा खुलासा

nitin gadkari

इस बातचीत में नितिन गडकरी ने यह भी संकेत दिया कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं, न कि पद प्राप्त करने का जरिया। पॉडकास्ट में उन्होंने अपने अब तक के राजनीतिक सफर और भविष्य को लेकर भी कई अहम बातें साझा की हैं।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश की राजनीति में प्रधानमंत्री पद को लेकर लंबे समय से चर्चा में रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अब इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। शालिनी कपूर तिवारी के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान गडकरी ने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा, सत्ता की राजनीति और अपने व्यक्तिगत सिद्धांतों को लेकर स्पष्ट और बेबाक राय रखी।

पॉडकास्ट की प्रमुख बातें

  • नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षा उनके राजनीतिक जीवन का उद्देश्य नहीं रही है।

  • उन्होंने कहा कि सत्ता से अधिक उनके लिए काम, परिणाम और देशहित प्राथमिकता में हैं।

  • गडकरी ने राजनीति में पद और प्रतिष्ठा के बजाय विचार और मूल्य को ज्यादा महत्वपूर्ण बताया।

  • उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जीवन में संतुलन और आत्मसंतोष उनके निर्णयों की सबसे बड़ी वजह है।

इस बातचीत में नितिन गडकरी ने यह भी संकेत दिया कि वे राजनीति को सेवा का माध्यम मानते हैं, न कि पद प्राप्त करने का जरिया। पॉडकास्ट में उन्होंने अपने अब तक के राजनीतिक सफर और भविष्य को लेकर भी कई अहम बातें साझा की हैं। पूरा पॉडकास्ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें-

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे