क्या खुलेगा गाजीपुर बार्डर ? जानिए कल रात से अब तक क्या क्या हुआ
गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन पर केंद्र और राज्य सरकार के सख्ती बढ़ाने के बाद आंदोलन ठंडा होता दिख रहा था, लेकिन राकेश टिकैत द्वारा भावुक होने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर आंदोलन में जान आ गयी है।
गाजीपुर (उत्तराखंड पोस्ट) गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन पर केंद्र और राज्य सरकार के सख्ती बढ़ाने के बाद आंदोलन ठंडा होता दिख रहा था, लेकिन राकेश टिकैत द्वारा भावुक होने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर आंदोलन में जान आ गयी है।
भारतीय किसान यूनियन के चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान कर दिया। वहीं राकेश टिकैत के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में मेरठ, बिजनौर व बागपत से किसान ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर कूच कर गए।
आपक बता दें कि गुरूवार को यूपी सरकार ने गाजीपुर बॉर्डर समेत प्रदेश में हर जगह किसान आंदोलन खत्म कराने के निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर को दिल्ली पुलिस की ओर से राकेश टिकैत को नोटिस थमाया गया. ट्रैक्टर परेड के दौरान तय शर्तों को तोड़ने, किसानों को उकसाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर ही नोटिस दिया।
इसके कुछ ही देर बाद राकेश टिकैत ने दोपहर को माइक संभाला और भाषण में ये संकेत दिए कि आज रात को ही आंदोलन खत्म होगा। पहले सरेंडर की बात चली, फिर गिरफ्तारी की बात भी हुई। दूसरी ओर राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत ने भी अपने गांव में ऐलान कर दिया कि गुरुवार को ही गाजीपुर का धरना खत्म होगा।
शाम होते-होते यूपी सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारियों को प्रदर्शनस्थल खाली कराने का आदेश दिया गया। गुरुवार शाम को नोएडा, गाजियाबाद के अधिकारी भारी सुरक्षाबल के साथ गाजीपुर बॉर्डर स्थल पर पहुंचे। राकेश टिकैत से बात की, वहां पर मौजूद टेंट, शौचालयों को हटाना शुरू कर दिया।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसान यूनियनों की बिजली पानी की सुविधा बंद कर दी गई और उन्हें बॉर्डर छोड़ने का आदेश दिया गया। देर रात को जब पुलिसवालों ने राकेश टिकैत को समझाने की कोशिश की तो वो नहीं माने। इसी के बाद मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत खूब रोए और कहा कि किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है। राकेश टिकैत ने धमकी भी दी कि अगर तीनों कानून वापस नहीं हुए तो वो आत्महत्या कर लेंगे। उन्होंने आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया।
राकेश टिकैत का भावुक वीडियो वायरल होते ही मुजपफरनगर के सिसौली में राकेश टिकैत के घर के बाहर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। आनन-फानन में भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सिसौली में किसानों की पंचायत बुलाई और आज 11 बजे महापंचायत का ऐलान कर दिया। नरेश टिकैत ने किसानों से महापंचायत में शामिल होने का आहृवान किया।
राकेश टिकैत द्वारा भावुक होने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद देर रात यूपी गेट और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की काफी भीड़ नजर आई। वहीं सोशल मीडिया पर भी किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थन में आने का आहृवान करते दिखे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे