कोरोना के कहर के बीच क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन ? सरकार ने कही बड़ी बात

  1. Home
  2. Country

कोरोना के कहर के बीच क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन ? सरकार ने कही बड़ी बात

कोरोना के कहर के बीच क्या फिर से लगेगा लॉकडाउन ? सरकार ने कही बड़ी बात

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना मैनेजमेंट के उपाय पिछले साल सब लोगों ने देखा है, अगर इस बार कोरोना का मैनेजमेंट ठीक से होगा तो यह नहीं फैलेगा यानि सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है।


नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकारें पाबंदियां लगा रही हैं। कहीं नाइट कर्फ्यू लगाया गया है तो, कहीं साप्ताहिक लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या देश में फिर से लॉकडाउन तो नहीं लगेगा?

मंगलवार को मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केंद्र सरकार, जिन राज्यों में विशेष तौर पर कोरोना के केस आ रहे हैं उनसे लगातार संपर्क में है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कोरोना मैनेजमेंट के उपाय पिछले साल सब लोगों ने देखा है, अगर इस बार कोरोना का मैनेजमेंट ठीक से होगा तो यह नहीं फैलेगा यानि सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाने या नहीं लगाने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है। सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है।

साथ ही आपको बता दे कि देश में एक अप्रैल से वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब 45 साल से अधिक उम्र वाले हर व्यक्ति को कोरोना की वैक्सीन लग सकेगी यानी होली के त्योहार के बाद देश में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को तेजी मिल सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे