उत्तराखंड में योगी की गर्जना! गफलत में मत रहना, जेल से पहले जहन्नुम पहुंचा दूंगा
जनसभा में सीएम योगी ने कहा माफिया और अपराधी के लिए हमने कह दिया था कि देखो! अब सुधर जाओ, नहीं सुधरोगे तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे। साथ ही योगी ने कहा कि जो लोग गफलत में हैं कि अपराध करने के बाद उत्तराखंड में जा घुसेंगे, ऐसेमाफिया व उपद्रवियों को इस लायक नही छोडूंगा की वह उत्तराखंड में घुस
हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तराखंड में अलग अलग चुनावी रैलियों को संबोधित किया। योगी ने श्रीनगर गढ़वाल, रुड़की और देहरादून में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
योगी ने अपने संबोधन में कहा आज मुझे अपनी जन्म भूमि की लोकसभा सीट पर संवाद करना का मौका मिला है। यहां का संवाद मेरे लिए आत्म साक्षात्कार होता है। यहां के कण-कण में शंकर का वास है।
जनसभा में सीएम योगी ने कहा माफिया और अपराधी के लिए हमने कह दिया था कि देखो! अब सुधर जाओ, नहीं सुधरोगे तो जेल के पहले जहन्नुम पहुंचा देंगे। साथ ही योगी ने कहा कि जो लोग गफलत में हैं कि अपराध करने के बाद उत्तराखंड में जा घुसेंगे, ऐसे माफिया व उपद्रवियों को इस लायक नही छोडूंगा की वह उत्तराखंड में घुसे।
सीएम योगी ने कहा कि एक विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाने वाला संकल्प पत्र भाजपा ने जारी किया है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में विकास के नए-नए प्रतिमान स्थापित होने के साथ ही लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हुआ है।
कांग्रेस पर निशान साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस के कार्यकाल को देखकर मन खिन्न होता था। उनका एजेंडा स्वार्थ व देश के विघटन का था। उत्तराखंड का सौभाग्य है कि दोनों सीडीएस उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के दिए हैं। हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। सीएम योगी ने कहा कि आज तीन चार ही जनपदों में नक्सलवाद है। तीसरे कार्यकाल में ये भी समाप्त हो जाएगा। उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा को उत्तराखंड से पांच कमल चाहिए।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे