बॉयफ्रेंड की सलाह ने बना दिया मालामाल, लड़की को अब तक नहीं हो रहा भरोसा

  1. Home
  2. International

बॉयफ्रेंड की सलाह ने बना दिया मालामाल, लड़की को अब तक नहीं हो रहा भरोसा

Cash

उसका कहना है, 'मैं चिल्ला रही थी, क्योंकि मुझे भरोसा नहीं हो रहा था। मैं इतनी जोर से चिल्लाई कि मुझे लगा मेरे पड़ोसी मेरी आवाज सुन सकते हैं। मैं बहुत खुश थी क्योंकि जब आप कभी जीतने की उम्मीद नहीं करते और ऐसा हो जाए। मैं वास्तव में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए खेलती हूं।


 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने ऐसी सलाह दी, जिससे वो लखपति बन गई, इस लड़की ने 50,000 डॉलर (करीब 41 लाख रुपये) अपने नाम कर लिए हैं।

दरअसल इस लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने सलाह दी कि वो एक लॉटरी का टिकट खरीद ले, वो ऐसा करना नहीं चाहती थी लेकिन बॉयफ्रेंड ने कई बार कहा, जिसके बाद उसने टिकट खरीद लिया। टिकट उसने 10 डॉलर (करीब 834 रुपये) में खरीदा थी। इस लड़की का नाम ब्रिन है, वो अमेरिका के मैरीलैंड की रहने वाली है, इसका लकी ड्रॉ 20 अप्रैल को हुआ था। मगर लड़की को पता ही नहीं था।

सोमवार तक टिकट उसके पर्स में पड़ा हुआ था। लकी ड्रॉ का पता चलने के बाद उसने मैरीलैंड लॉटरी ऐप पर इसे स्कैन किया। मैरीलैंड लॉटरी की तरफ से जारी रिलीज के अनुसार, ब्रिन घर आई और अपने टिकट को स्क्रैच किया, उसने मैरीलैंड लॉटरी ऐप पर कई बार अपना टिकट चेक किया। यहां उसे पता चला कि उसने इनाम में बड़ी राशि अपने नाम कर ली है।

उसका कहना है, 'मैं चिल्ला रही थी, क्योंकि मुझे भरोसा नहीं हो रहा था। मैं इतनी जोर से चिल्लाई कि मुझे लगा मेरे पड़ोसी मेरी आवाज सुन सकते हैं। मैं बहुत खुश थी क्योंकि जब आप कभी जीतने की उम्मीद नहीं करते और ऐसा हो जाए। मैं वास्तव में सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए खेलती हूं।

हालांकि ब्रिन का कहना है कि वो नहीं जानतीं कि कैसे इन पैसों को खर्च करेंगी। उन्होंने एक ट्रक खरीदकर ये पैसा बिजनेस में निवेश करने का सोचा है। अमेरिका में ये ऐसा पहला उदाहरण नहीं है। पिछले महीने, अमेरिकी के न्यूजर्सी में एक शख्स ने 1.13 बिलियन डॉलर का मेगा मिलियंस जैकपॉट जीता था। लॉटरी अधिकारियों ने घोषणा की थी कि एक टिकट निकाले गए सभी छह नंबरों से मेल खाता है। यह मेगा मिलियंस खिलाड़ियों द्वारा जीता गया अब तक का पांचवां सबसे बड़ा पुरस्कार था। ये जैकपॉट अमेरिकी लॉटरी इतिहास में आठवां सबसे बड़ा जैकपॉट भी था।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub