यहां 6 साल की बच्ची ने खरीदा घर, आज कीमत है पांच करोड़ रुपये

  1. Home
  2. International

यहां 6 साल की बच्ची ने खरीदा घर, आज कीमत है पांच करोड़ रुपये

home

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 8 साल की रूबी मैकलीलन जब 6 साल की थीं, तब वो एक घर की मालकिन बन गई थीं। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस घर को खरीदा था, उनके घर की कीमत है 3 करोड़ रुपये।


 

ऑस्ट्रेलिया (उत्तराखंड पोस्ट) एक 6 साल की बच्ची ने ऐसा कर दिखाया है, जिससे हर कोई हैरान है। मजह 6 साल की उम्र में बच्ची एक घर की मालकिन बन गई है।

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली 8 साल की रूबी मैकलीलन जब 6 साल की थीं, तब वो एक घर की मालकिन बन गई थीं। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस घर को खरीदा था, उनके घर की कीमत है 3 करोड़ रुपये।

दरअसल, रूबी ने अपने दो बड़े भाई-बहन, एंगस (14 साल) और लूसी (13 साल) की मदद से इस घर को खरीदा। तीनों ने तय किया था कि वो अपनी पॉकेट मनी को बचाकर घर खरीदेंगे। तीनों ने मिलकर 3 हजार पाउंड (3 लाख रुपये) बचाए और घर का डिपोजिट दिया। विक्टोरिया में खरीदे गए इस 4 कमरों वाले घर की कीमत अब करीब 5 करोड़ रुपये हो चुकी है। बाकी के रुपये उनके पिता अब भरा करेंगे।

लोग बच्चों के माता-पिता को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं और उन्हें बुरे पैरेंट्स बताते हैं, फिर भी बच्चों के पिता, कैम मैकलिएन उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देते। उनका मानना है कि लोगों को अपनी समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, ना की दूसरों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

डेली मेल ऑस्ट्रेलिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि लोगों के लिए दूसरों को बुरा-भला कहना काफी आसान होता है। कैम का कहना है कि जब बच्चे बड़े हो जाएंगे, तब वो उस घर को बेचकर उससे मिलने वाले प्रॉफिट को मिलकर बांट लेंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे