शादियों में दुल्हन की सहेली बन करती है ऐसा काम, हर रात होती है लाखों की बारिश
दुनियाभर में शादी ब्याह से जुड़ी कई रस्में और परंपराएं मौजूद है। विदेशों में होने वाली शादी में दुल्हन की सहेली यानी ब्राइडमेड की अपनी अहमियत होती है। शादी की मस्ती के बीच एक अमेरिकी लड़की के दिमाग में ऐसा आइडिया आता है, जो उसे करोड़पति बना देता है। यहां बात न्यूयॉर्क की रहने वाली जेन ग्लांज की जो एक ब्राइड्समेड के तौर पर काम करती हैं।
न्यूयार्क (उत्तराखंड पोस्ट) दुनियाभर में शादी ब्याह से जुड़ी कई रस्में और परंपराएं मौजूद है। विदेशों में होने वाली शादी में दुल्हन की सहेली यानी ब्राइडमेड की अपनी अहमियत होती है। शादी की मस्ती के बीच एक अमेरिकी लड़की के दिमाग में ऐसा आइडिया आता है, जो उसे करोड़पति बना देता है। यहां बात न्यूयॉर्क की रहने वाली जेन ग्लांज की जो एक ब्राइड्समेड के तौर पर काम करती हैं।
जेन का ये धांसू आइडिया अपनी तरह का अनोखा और शायद पहला आइडिया था, जब उनसे प्रोफेशनल ब्राइड्समेड बनने की ख्वाहिश जताते हुए अपना स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने अपने इस आइडिये को एंटरप्रेन्योरशिप की दिशा में उठाया गया पहला कदम बताया था।
जेन का कहना है कि जिस तरह राशन वालों की दुकान कभी बंद नहीं होती। एजुकेशन सेक्टर हमेशा गुलजार रहता है। उसी तरह चाहे कुछ हो जाए, शादी-ब्याह भी बंद नहीं होते यानी वेडिंग कराने वालों के पास भी कभी काम की कमी नहीं होती है. अब उसके पास ज्यादा पैसे तो थे नहीं कि वो वेडिंग प्लानर बनकर करियर शुरू करे, ऐसे में उसने सोचा कि जिनकी सहेलियां नहीं होतीं या जिनकी होती हैं और वो अपनी फ्रेंड की शादी में नहीं पहुंच पातीं उनकी कमी को पूरा करके जबरदस्त कमाई की जा सकती है।
'बीबीसी' की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेन अपने हंसमुख स्वभाव, हाजिरजवाबी के लिए जानी जाती हैं। वो बेहद खूबसबरत भी हैं। लोग उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन भी कहते हैं। उन्होंने अपने इस प्रोफेशन के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य रूप से 3 वजहों के चलते हायर करते हैं। पहला ये कि कुछ क्लाइंट्स को लगता है कि उनकी सहेलियां बहुत ड्रामेबाज हैं, दूसरा ये कि उनके दोस्त ही नहीं हैं और तीसरी वजह ये है कि उनकी शादी ऐसी परिस्थितियों में हो रही है कि वो अपने आसपास दोस्तों को चाहकर भी नहीं शामिल कर सकते हैं।
जेन ने बताया कि एक दिन के लिए उन्हें अक्सर 1 लाख रुपये तक मिल जाते हैं। ब्राइडमेड बनने के इस काम में बोनस में खाना-पीना भी फ्री होता है। जेन को अपने काम में बस एक चीज ये बुरी लगती है, वो ये कि ब्राइड्समेड बनने के बाद अगर वो दुल्हन के साथ दोस्ती जारी रखना चाहें, तो वो नहीं रख सकतीं हैं। उनका कहना है कि कई बार उनकी क्लाइंट्स दिल के बड़े साफ होते हैं पर अपने काम को प्रोफेशनल बनाए रखने के लिए वो दोबारा उसे कॉल नहीं करती हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे