शादी के दिन दूल्हे ने की ऐसी हरकत, दुल्हन ने मांग लिया तलाक, हैरान कर देगी वजह

एक दुल्हन के साथ भी ऐसा ही हुआ, दुल्हन के साथ उसके पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद उसने रिश्ता तोड़ने की ठान ली। दरअसल पति की एक अपमानजनक हरकत ने दुल्हन को सबके सामने शर्मसार कर दिया और खुशी का माहौल गम में बदल गया।
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) शादी का दिन न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि दो परिवारों के लिए भी बेहद खास होता है लेकिन क्या हो जब यह खुशी का दिन बुरा सपना बन जाए।
एक दुल्हन के साथ भी ऐसा ही हुआ, दुल्हन के साथ उसके पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद उसने रिश्ता तोड़ने की ठान ली। दरअसल पति की एक अपमानजनक हरकत ने दुल्हन को सबके सामने शर्मसार कर दिया और खुशी का माहौल गम में बदल गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन ने अपने पति के सामने शादी से पहले केवल एक ही शर्त रखी थी कि उसके चेहरे पर केक न लगाया जाए लेकिन दिल से किए गए अनुरोध के बावजूद दूल्हे ने न सिर्फ उसका दिल तोड़ दिया बल्कि अपमानजनक हरकत भी की।
दूल्हे ने जबरदस्ती दुल्हन का चेहरा वेडिंग केक में डाल दिया, जिससे दुल्हन आहत हो गई। दूल्हे की यह करतूत देख दुल्हन इतना गुस्सा हो गई हो कि अगले ही दिन उसने पति से तलाक लेने का फैसला कर डाला।
द मिरर से बातचीत में महिला ने अपनी कहानी बताई है। उसने कहा- मेरी शादी क्रिसमस से पहले हुई थी और मुझे उम्मीद है कि जनवरी के अंत में तलाक हो जाएगा। मैं शादी की जिद पर अड़ी हुई नहीं थी लेकिन इसके खिलाफ भी नहीं थी।
जब मेरे बॉयफ्रेंड ने साल 2020 में मुझे प्रपोज किया तो मैंने हामी भर दी। हम दोनों ने शादी में बराबर की जिम्मेदारियां निभाईं। मेरी उससे सिर्फ एक ही दरख्वास्त थी कि रिसेप्शन के दौरान मेरे चेहरे पर केक न लगाया जाए, यही एक दरख्वास्त थी, जिसे उसने सिरे से नकार दिया।
दुल्हन का गुस्सा तब और बढ़ गया, जब केक से उसको एलर्जी हो गई। उसने कहा- वह मेरी एलर्जी के बारे में जानता था लेकिन उसने इसके बारे में नहीं सोचा। उसने मेरे सिर को पीछे से पकड़ा और केक में चेहरा डाल दिया, जिस पर मैं बहुत गुस्सा और नाराज हुई।
इस घटना के बाद दोनों परिवारों ने दुल्हन से अपने फैसले के बारे में फिर से सोचने को कहा लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई। दुल्हन ने आगे बताया- जब मेरे साथ यह घटना हुई, तभी मैंने मन बना लिया था। मुझे सेकंड चांस के लिए परिवार के लोगों के फोन कॉल्स आए थे लेकिन मैंने उसको डिवोर्स पेपर्स भेज दिए। मैं ऐसे शख्स के साथ कैसे रह सकती हूं, जिसे मेरी फीलिंग्स की कोई कद्र ही नहीं है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे